नर्मदापुरम/ जिले के मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मध्य प्रदेश के संचालक अजय गुप्ता द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने रघुवीर वेयरहाउस डोलरिया, कलवानी वेयरहाउस धरमकुन्डी, शंकर वेयरहाउस खुटवासा में उपस्थित किसानो से चर्चा की और मूंग उपार्जन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों को सलाह दी कि वे मूंग की ग्रेडिंग (छँटाई) करके ही उपार्जन केंद्र पर लाएं, जिससे उपज की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। साथ ही, सभी कृषकों को समय पर अपनी मूंग की तुलाई करवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया, ताकि उपार्जन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।निरीक्षण के दौरान जे.आर. हेड़ाऊ उपसंचालक कृषि, शिवम मिश्रा उप पंजीयक सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड देवेन्द्र यादव, जिला प्रबंधक MPWLC वासुदेव दवंडे, सुश्री जयश्री देशमुख वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।श्री गुप्ता ने वेयरहाउस पर मूंग उपार्जन की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपार्जन नीति अनुरूप कार्य किया जाएं।
*🔥संचालक कृषि द्वारा जिला नर्मदापुरम के मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया*
July 26, 2025
0