Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢गुरु वंदना से गूंजा स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल*

  नर्मदापुरम । गुरु पूर्णिमा पर्व स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रद्धा, भक्ति और संस्कारों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्टूडेंट कैबिनेट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, नृत्य, भजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आदर और आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, श्री सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर मैडम सोनल सोखी एवं उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने गुरु को ईश्वर से भी ऊपर बताते हुए "गुरु गोविंद दोऊ खड़े..." दोहे से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर ने गुरु-शिष्य परंपरा को साकार रूप प्रदान किया। विद्यार्थियों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों और पूज्य शिक्षकों का तिलक एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि संस्कारों और कृतज्ञता की भावना को जाग्रत करना था। अपने उद्बोधन में डॉ आशीष चटर्जी ने कहा कि आपको सफल बनाने के लिए ईश्वर ने एक पीढ़ी पहले आपके माता पिता उर शिक्षकों को भेजे दिया था जो हरेक विद्यार्थी को सफल बनाने के लिए सदैव समर्पित हैं। उनके प्रति सम्मान और समर्पण के माध्यम से अपना अभीष्ट प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.