Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴जान जोखिम में डालकर, उफनते नदी-नाले उफान पार कर रहे ग्रामीण****** *🔴रपटे के ऊपर से लगभग दो से ढाई फीट तक पानी*

नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।बीती रात हुई भारी वर्षा के चलते सिवनी मालवा क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। सिवनी मालवा से नंदनवाड़ा मार्ग पर स्थित बराखड़ ग्राम के पास नाले पर बना रपटा पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। बताया जा रहा है कि रपटे के ऊपर से लगभग दो से ढाई फीट तक पानी बह रहा है, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।हालांकि खतरे की स्थिति के बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। कुछ लोग मोटर साइकिल लेकर भी तेज बहाव में रपटे से गुजरते नजर आए, जो कि किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे रहे है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की ओर से न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी या सुरक्षाकर्मी तैनात है। ना ही इस  रपटे पर कोई  रेलिंग लगाई गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द वहां बैरिकेडिंग की जाए और लोगों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही, स्थायी समाधान के रूप में ऊंचे पुल के निर्माण की भी माँग की जा रही है, ताकि हर साल बारिश के मौसम में आने वाली इस समस्या से राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.