बैतूल।विगत दिनों शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा अनुसूचित जनजाति के युवक के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें बताया गया है कि संदीप चिल्हाटी 24 जुलाई को चूरनी से अपने साथी के साथ अपने गांव ढोकना दिन में साढ़े दस बजे के करीब जा रहा था कि उसे भैंसदेही कौड़ी ढाना जोड़ पर उसे दो लड़कों ने रोका और फिर शराब ठेकेदार के लोग भी आ गए और मुझे मारा फिर पुलिस बुलाया और थाने में ले जाकर कपड़े उतार कर मारा। सीताराम चढ़ोकार छुड़ाने गया तो पचास हजार रुपए की मांग की गई और तीस हजार रुपए लेकर संदीप को छोड़ा गया। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाय। जिले में शराब माफिया की रोज मनमानी और गुंडागर्दी की शिकायत आ रही हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौंसले बुलन्द हैं सत्ताधारी पार्टी के नेता से अड़ीबाजी पर क्या कार्रवाई होती है जनता रास्ता देख रही है।
*🔴शराब ठेकेदार के गुंडों और पुलिस की शिकायत*.......*🟢युवक के साथ मारपीट का मामला टूल पकड़ता जा रहा है*
July 29, 2025
0