Type Here to Get Search Results !

Video

बगडोना और पाथाखेड़ा में बेखौफ चल रहा सट्टा पुलिस ख़ाइबाजों को नहीं पकड़ती


 बैतूल।जिले के सारनी थाना क्षेत्र में अवैध काम सुचारू रूप से चलते हैं। कबाड़ियों ने पॉवर हाउस और कोयला खदानों का कीमती सामान चोरी करके लगभग खत्म कर दिया है। सट्टा यहां इतने व्यवस्थित ढंग से संचालित होता है जैसे लाइसेंस लेकर व्यापार चलता है। ऐसा नहीं है कि पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। गाहे बगाहे प्रकरण भी बनाती है लेकिन छोटे मोटे पट्टी वालों के असली मगरमच्छों को कुछ भी नहीं करती। ये शान से कहते हैं कि मिल बांटकर काम करते हैं सभी के पास ईमानदारी से हिस्सा पहुंचाते हैं। इनकी बातों को अधिक बल तब मिलता है जब आप इनको बेफिक्री से धंधा करते देखते हैं। सारनी में राजेश के नाम से कौन काम कर रहा है सभी को पता है, पाथाखेड़ा में राजीव गांधी तिगड्डे पर , ओझा ढाने, शास्त्री नगर, कांग्रेस नगर में बेल्ट के पास गुल्लू का काम चल रहा है। सबसे व्यवस्थित काम तो बगडोना में पूरन का चलता है एकदम बिंदास अड्डा देखकर लगता है जैसे कि कोई बड़ा व्यापार हो। सोफा, कूलर से सुसज्जित कमरा जिसमें ऑनलाइन पेमेंट के लिए बारकोड भी है। इन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.