सिवनीमालवा।नशा व्यक्ति को हर तरह से तबाह कर देता है, इसलिए इससे दूर रहना बेहद ज़रूरी है। यह बात न्यायाधीश अंजली अग्रवाल ने न्यायालय परिसर में आयोजित नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के दौरान कही।उन्होंने कहा कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाता है, बल्कि व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गिरा देता है। इससे आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है और अपराधों की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है।इस अवसर पर न्यायाधीश सरोज डेहरिया, एडीपीओ श्रीमती वंदना जाट, अधिवक्ता गण, न्यायालयीन कर्मचारी, पुलिसकर्मी एवं उपस्थित पक्षकारों ने अभियान में सहभागिता कर हस्ताक्षर किए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को न्यायाधीश अंजली अग्रवाल एवं सरोज डेहरिया द्वारा नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।
*👉न्यायालय परिसर में चलाया नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान, न्यायाधीश ने दिलाई शपथ*
July 29, 2025
0