नर्मदापुरम/इटारसी। पुलिस ने फरियादी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने रिपोर्ट की । कि उसका ट्रेक्टर न्यू हालैंड की ट्राली में भरी मूंग 27 कुंटल कीमती 2,25,000/- रुपये की मय ट्रेक्टर न्यू हालैंड व ट्राली कोई चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अप. क्र. 539/25 धारा 303 (2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया ।थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला के नेतृत्त्व में थाना इटारसी के पुलिस अधिकारियों कमर्चारियो की टीम ने इस मामले में आरोपी सोनू राजपूत कावड मोहल्ला इटारसी के कब्जे से चोरी गई मूंग 27 कुंटल कीमती 2,25,000/- रुपये की मय ट्रेक्टर न्यू हालैंड व ट्राली कीमती 4,00,000/-रुपया कुल कीमती 6,25,000/- रुपया जप्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*🟢👉इटारसी पुलिस ने चोरी गई मूंग बरामद की, आरोपी गिरफ्तार*......*🟢👉आरोपी के कब्जे से 27 कुंटल मूंग मय ट्रेक्टर न्यू हालेंड व ट्राली जब्त*
July 02, 2025
0