Type Here to Get Search Results !

Video

*बिजली विभाग का ग्रामीण क्षेत्रों में 14 करोड़ रुपये बकाया, भरलाय गांव में 35 लाख की देनदारी*........*सिवनीमालवा ग्रामीण में 90% उपभोक्ता डिफाल्टर, विभाग ने शुरू की लाइन कटौती की कार्रवाई*


सिवनीमालवा ।ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग गंभीर संकट का सामना कर रहा है। विद्युत वितरण केंद्र सिवनी मालवा के अंतर्गत आने वाले 70 गांवों के करीब 8500 उपभोक्ताओं पर लगभग 14 करोड़ रुपये की बकाया राशि दर्ज है।जानकारी के अनुसार, औसतन हर उपभोक्ता पर 16,000 रुपये का बकाया है। स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के कुल उपभोक्ताओं में से महज 10% उपभोक्ता ही नियमित भुगतान कर रहे हैं, जबकि बाकी 90% उपभोक्ता डिफाल्टर की श्रेणी में आ चुके हैं।
*बिल जमा नहीं, ट्रांसफार्मर कटने की नौबत*
बार-बार सूचनाएं देने और समझाइश के बावजूद ग्रामीण उपभोक्ता बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कुछ गांवों में तो सरपंच और सचिव जैसे जिम्मेदार लोगों ने भी पिछले दो वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किया है। ऐसे में विभाग को मजबूरी में वितरण ट्रांसफार्मरों से कनेक्शन काटने जैसी सख्त कार्रवाई करनी पड़ रही है।
भरलाय गांव में बिगड़ी स्थिति
तहसील के समीपस्थ ग्राम भरलाय में बिजली बिलों की स्थिति और भी गंभीर है। यहां के लगभग 350 उपभोक्ताओं पर 35 लाख रुपये का बकाया है। लगातार चेतावनी देने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर विभाग ने बुधवार को गांव के दो वितरण ट्रांसफार्मर बंद कर दिए।
*जिन्होंने भुगतान किया, उन्हें छोड़ा गया*
बिजली विभाग की टीम ने गांव के सरपंच को सूचना देकर कार्रवाई की। जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिल चुका दिए थे, उनके कनेक्शन यथावत रखे गए, जबकि बाकी बकायादारों की लाइनें खंभे व ट्रांसफार्मर से काट दी गईं।बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि समय रहते अपने बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि बाध्य होकर विभाग को सख्त कार्रवाई न करनी पड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.