Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉भाजपा मुलताई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनसंघ क़े संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया*

बैतूल/मुलताई । नगर सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण मंडल दुनावा, प्रभात पट्टन मंडल, मासोद मंडल, साईखेड़ा मंडल क़े सभी  बूथ पर जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी, शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया l भाजपा मीडिया संयोजक विधानसभा मुलताई  रामचरण मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर सहित विधानसभा अंतर्गत दुनवा मंडल, प्रभात पट्टन मंडल, मासो द मंडल, साईखेड़ा मंडल के समस्त बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना कर उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया l  23 जून दिन सोमवार को भाजपा कार्यालय  इंदिरा गांधी वार्ड के बूथ पर  भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक  स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालकर अपने विचार व्यक्त किए गएl वही क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा ग्राम    डोहलन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंघ संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस दिवस मनाया गया, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री देशमुख ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी  जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण एवं अभिन्न अंग बनाना चाहते थे, उन्होंने संसद में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी,उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान l जम्मू कश्मीर की एक विशाल रैली में उन्होंने संकल्प किया था कि मैं या तो आपको भारतीय संविधान प्राप्त करूंगा, या फिर  इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा l नगर सहित विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बूथ पर बलिदान दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विधानसभा संयोजक  जगदीश पवार, नपा अध्यक्ष वर्षा गढेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, दुनावा मंडल अध्यक्ष परशुराम खाकरे, प्रभात पट्टन मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, मासोद मंडल अध्यक्ष विजय घोडकी, साई खेड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश हिगवे, ताप्ती शक्ति केंद्र के संयोजक अभिषेक खंडेलवाल, सहसंयोजक  श्रवण नागले, आजाद शक्ति केंद्र  संयोजक  श्यामू ढोमने  सहसंयोजक भूषण साहू, शास्त्री शक्ति केंद्र संयोजक हरि पढाडे, सहसंयोजक बबल सेवतकर, विवेकानंद शक्ति केंद्र संयोजक यवनींद्र जैन, सहसंयोजक राजू चौबे, अंबेडकर शक्ति केंद्र संयोजक तुलसीराम बारस्कर, सहसंयोजक स्वाती भार्गव,  मोही शक्ति केंद्र संयोजक योगेश सोनी, सहसंयोजक लव कुश पवार, कामथ शक्ति केंद्र संयोजक रामदास साहू, सहसंयोजक नंदकिशोर वनखेडे,  सांडिया शक्ति केंद्र संयोजक  मुकेश वागद्रे, सहसंयोजक सुरेश पाटेकर एंव राजीव चोपडे, मारुति पवार,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक, डॉ जी बारस्कर  नगर मंडल महामंत्री राघवेंद्र रघुवंशी  भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री कंचन पठाडे ,महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुधा परमार, कीर्ति यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव, आशा चिकाने, उषा पोनिकर, देवेंद्र भटकल, सजल शिवहरे सहित समस्त पदाधिकारी - कार्यकर्तागण कार्यक्रम में मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.