बैतूल/मुल्ताई।नगर पालिका मुलताई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में योग का हुआ आयोजन जिसमें गायत्री परिवार से मीरा देशमुख ने सभी को योगासन,प्राणायाम का अभ्यास कराया साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान से बीके मालती बहन,स्वाती बहन ने हैप्पीनेस मेडिटेशन (ध्यान)पर प्रकाश डाला।कुशल जीवन के लिए सर्वप्रथम हमें अपने मन को अपना मित्र बनाएं मन को एक श्रेष्ठ मार्गदर्शन देते हुए, खुद की लाइफ में परिवर्तन करके एवं स्वयं को अनुशासित करते हुए, हर परिस्थिति में डट के सामना करने के लिए पहले स्वयं की हीलिंग करनी होगी। तभी हम दूसरों को हील कर पाएंगे एवं दूसरों को पॉजिटिव विचार दे शक्तिशाली बना पाएंगे। साथ ही सबको अंत में हैप्पीनेस मेडिटेशन करते हुए विचार दिए कि मैं परमात्मा की श्रेष्ठ रचना आत्मा हूं,मैं हर परिस्थिति में सफल हो सकती हूँ, मैं विशेष हूँ,मैं भाग्यशाली हूँ मैं सब कुछ कर सकती हूँ।साथ ही हमारे आसपास रहने वाले लोग भी सभी बहुत अच्छे हैं,श्रेष्ठ है,भाग्यशाली है गुणवान है।आप सभी भी भगवान के बच्चे हो उसकी पहली पसंद हो एवं हमारे जीवन में घटने वाली घटनाएं हमें आगे बढ़ाने के लिए आई है "जैसे कहा जाता है हर तूफान तोहफा लेकर आता है", ऐसे ही हर परिस्थिति हमें जीवन में कुछ सीख देने आई है।इस नजरिए से हर परिस्थिति में पॉजिटिव थॉट्स क्रिएट करें और मन को बच्चा बनकर उसे सदा उमंग से श्रेष्ठ आशाओं से भरपूर रखें एवं छोटी- छोटी होने वाली बातों को बिंदी लगाते हुए स्टॉप कर आगे बढ़े तभी समाज में चारों तरफ खुशहाल वातावरण का निर्माण होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलताई नगर के विधायक चंद्रशेखर देशमुख जी,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाडेकर, बी.आर.सी. आशीष शर्मा जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्षम बारमाटे जी,पीएमश्री कन्या शाला,सी.एम. राइस,आदर्श नवीन स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं नगर के विशेष जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
*🟣👉नगर पालिका मुलताई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का हुआ आयोजन*
June 21, 2025
0