नर्मदापुरम । बनखेड़ी में अध्ययन स्कूली बच्चों ने मंगलवार को इटारसी तहसील स्थित भूतभावन भगवान शिव की नगरी तिलक सेंदूर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर इतिहास से रुबरु हुए । इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपरवन मण्डल अधिकारी रामकिशोर चौरे ने बच्चों को वक्षों , वनों ,पर्यावरण वन्यप्राणियों एवं पक्षियो की जानकारी प्रदान की एवं उनके संरक्षण का महत्व बतलाया।वनों का भ्रमण करवाया।साथ में विनोद यादव, वनरक्षक,भगतसिंह उइके,उपवनक्षेत्रपाल जमानी रहे।सियाशरण मिश्रा,पूर्व सूबेदार,विष्णु श्रीवास्तव, प्राचार्य,आनंद चौरसिया, छात्रावास अधीक्षक, स्कूल प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर तथा 7 अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं साथ में रहे।
*🟢👉तिलक सेंदूर के इतिहास से रुबरू हुए स्कूली बच्चे*
June 30, 2025
0