नर्मदापुरम /सिवनी मालवा। न्यायालय में आने वाले सभी लोगों को ई सेवा केंद्र से सभी प्रकार की न्यायालय संबंधित सुविधाएं प्राप्त होगी। उक्त बात जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तबस्सुम खान ने न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर कही। श्रीमती खान ने कहा कि ई सुविधा केंद्र से यहां आने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं को ई फायलिंग, ई प्रमाणित प्रतियां, प्रकरण की वर्तमान स्थिति, वीडियों कॉन्फेंसिग, कारागार में बंदियों से ई मुलाक़ात, ई स्टाम्प, ई कोर्ट फीस, आन लाइन इ स्टाम्प की करने की जानकारी, वर्चुअल चालान की जानकारी, म.प्र.उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय की जानकारी आदि की सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश के सभी न्यायालयों में प्रारम्भ की गई हैं। यह ई सुविधा केंद्र न्यायालय के मुख्य द्वार के पास ही बनाए गए हैं। जिससे यहां आने वालों को यहा वहा कही भटकना नही पड़ेगा। ई सुविधा केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर न्यायाधीश अंजली अग्रवाल, न्यायाधीश सरोज डेहरिया, न्यायालय स्टाफ नरेंद्र कुशराम, महेंद्र नेगी, राकेश सवाला, राजू चोरे, संजय गधवाल, महेंद्र बामलिया, जगदीश माछिया, विशाल सैनी तथा ई सेवा केंद्र कंप्यूटर आपरेटर निधि तिवारी सहित अधिवक्ता, पक्षकारगण उपस्थित रहे।
*🔥👉ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होगी - न्यायाधीश तबस्सुम खान*
June 16, 2025
0