नर्मदापुरम। आदिवासी विकास खंड केसला में शासकीय तालाबों पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से जल संसाधन विभाग के तालाबों पर अतिक्रमण कर मूंग की खेती करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पहले जामंनडोल जलाशय में अवैध कब्जा कर मूंग की खेती की जा रही है तो दूसरी तरफ पथरौटा में भी सरकारी तालाब पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर मूंग की खेती करना शुरू कर दिया है। इस मामले में केसला विकासखंड सीईओ सतीश चंद्र अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही करने कहा है। पत्र में लिखा है कि कालाआखर और पथरौटा में स्थित तालाब जल संसाधन विभाग के तहत आते हैं। जिनका पानी सुख गया है और आसपास के कुछ रहवासी इस पर अवैध कब्जा कर मूंग की खेती कर रहे हैं।
*🔴👉जल संसाधन विभाग के तालाबों पर दबंगों का कब्जा जनपद सीइओ ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा*
April 12, 2025
0