मुलताई।पवित्र नगरी मुलताई में नगर पालिका प्रशासन का सफाई के प्रति उदासीन रवैया उजागर हुआ है! ज्ञात हो कि , पवित्र नगरी मुलताई के नेहरू वार्ड स्थित इस विकराल समस्या से मेरे द्वारा विगत ,तकरीबन सात आठ महीने पहले भी पूर्व नगर पालिका अधिकारी श्री ईवनाती को अवगत कराया गया था परंतु इतने महीने बीतने जाने के बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है !नेहरू वार्ड स्थित मालिक मकान से मेरी बातचीत हुई! उन्होंने मुझे अपनी इस समस्या से पुन :अवगत कराया और समाधान के लिए ,प्रशासन और अधिकारियों के संज्ञान संडे ब्लास्ट* "न्यूज़ ब्यूरो के माध्यम से ध्यान आकर्षण कराया है!ज्ञात हो कि,अभी पिछले दिनों की ही बात है, शहर में *गंदे*पानी* (पेयजल) की वजह से *डायरिया* की चपेट में आने से यहां के निवासियों ने यह आपदा झेली!मुलताई शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र "अस्पताल "में आज भी मरीज देखे जा सकते हैं!सफाई के प्रति उदासीन रवैया की शिकायत आए दिन मिलती रहती है की मुलताई नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा सफाई के प्रति उदासीन रवैया रहता है! और कई-कई दिन तक सफाई नहीं की जाती है ।हाथ कंगन*को आरसी*क्या* *कहावत चरितार्थ है!, फोटो में दिखाई दे रही गंदगी का अंबार और नेहरू वार्ड स्थित मालिक मकान से की गई बातचीत का शॉर्ट वीडियो इसकी तस्दीक करता है!
*🟢👉पवित्र नगरी मुलताई में गंदगी का साम्राज्य*
April 09, 2025
0