नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए जबलपुर से अयोध्या/पुणे/बांद्रा टर्मिनस/कोयंबटूर, रानी कमलापति से सहरसा/अगरतला/हड़पसर (पुणे), रीवा से सीएसएमटी एवं सोगरिया से दानापुर के मध्य समर के दौरान अप्रैल माह में ट्रेनों के प्रारंभिक तिथियों से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है। जिनका विवरण इस प्रकार है :- 01701जबलपुर-अयोध्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 02 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक बुधवार को रात 19:40 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुँचेगी। 01702 अयोध्या-जबलपु साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 03 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 13:30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और अगले दिन भोर 04 :15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।02132 जबलपुर- पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 06 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक रविवार को दोपहर 13:50 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे पुणे पहुँचेगी।02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 07 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:30 बजे पुणे से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 06:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 04 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक शुक्रवार को सायं 17:00 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर 14:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 05 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक शनिवार को सायं 17:15 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 15:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।02198 जबलपुर- कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 04 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक शुक्रवार को रात 23:50 बजेजबलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 14:40 बजे कोयंबटूर पहुँचेगी। 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 07 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक सोमवार को सायं 17:05 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 08:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 10 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 15:50 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 11 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09:45 बजे रीवा पहुंचेगी। 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 07 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक सोमवार को सायं 16:30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा पहुंचेगी।
01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 08 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक मंगलवार को सायं 18:30 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 03 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 15:40 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और तीसरे दिन सायं 18:55 बजे अगरतला पहुंचेगी। 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 06 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक रविवार को सायं 17:20 बजे अगरतला से रवाना होगी और तीसरे दिन सायं 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।01667 रानी कमलापति-हड़पसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 10 अप्रैल 2025 से)प्रत्येक गुरुवार को सुबह 08:35 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और दूसरे दिन मध्य रात्रि 00:30 बजे हड़पसर पहुंचेगी।01668 हड़पसर -रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 11 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 06:30 बजे हड़पसर से रवाना होगी और उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।09819 सोगरिया-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 07 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:45 बजे सोगरिया से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09820 दानापुर -सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (दिनांक 08 अप्रैल 2025 से) प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे सोगरिया पहुंचेगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट से इन स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।इन सभी स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www. enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप से प्राप्त कर सकते है।
*