नर्मदापुरम। माँ नर्मदा, जो हमारी संस्कृति, जीवन और प्रकृति का प्रतीक हैं, उनकी स्वच्छता और संरक्षण हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है । शहरी तहसीलदार देव शंकर धुर्वे ने बताया की इस सफाई अभियान के दौरान घाट से प्लास्टिक, कचरा और अन्य अवशेष हटाए गए, जिससे न केवल घाट स्वच्छ हुआ, बल्कि माँ नर्मदा की निर्मलता को बनाए रखने का एक छोटा-सा प्रयास किया गया। यह कार्य न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जल स्रोतों और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देने का माध्यम भी है।,वही इस मौके पर उपस्थित बाबई तहसीलदार अनिल पटेल ने कहा माँ नर्मदा हमारी आस्था की धरोहर हैं और उनका संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस तरह के प्रयास से न केवल हमारे घाट स्वच्छ होते हैं, बल्कि यह स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुँचता है।आइए, हम सब मिलकर माँ नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के इस अभियान को आगे बढ़ाएँ। यह पवित्र नदी हमारे जीवन की धारा है, और इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति अभय वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा श्रीमती,प्रीति खरे श्रीमती ऊषा वर्मा,श्रीमती शीतल श्रीवास्तव श्रीमती सारिका सक्सेना, अशोक वर्मा, सी बी खरे, विधि सक्सेना,लालता प्रसाद शामिल हुए।
*🔴👉माँ नर्मदा, जो हमारी संस्कृति, जीवन और प्रकृति का प्रतीक हैं, उनकी स्वच्छता और संरक्षण हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है: तहसीलदार देव शंकर धुर्वे*.....*🔴👉चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की साफ सफाई*
April 07, 2025
0