नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम के द्वारा अवैध शराब निर्माण विक्रय परिवहन संग्रहण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इटारसी में आबकारी बल द्वारा फैक्ट्री रोड इटारसी पर संचालित हर्ष ढाबा रॉयल रेस्टोरेंट , मास्टर ढाबा की विधिवत तलाशी लेने पर ,ग्राम नागपुर कला मैं संचालित हर्ष ढाबा के अंदर से विदेशी मदिरा व्हिस्की के 150 क्वार्टर एवं विदेशी मुद्दों मदिरा बियर की 30 बोतल एवं 24 केन बरामद की गई। इस प्रकार कुल 58.5 बल्क लीटर बरामद मदिरा को विधिवत जप्त कर, ढाबा संचालक आरोपी शिवम विश्वकर्मा पिता रामकृष्ण विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष नि ग्राम घोड़ा कैंप डोव को मौके से विधिवत गिरफ्तार कर, आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं (2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। एवं
रॉयल रेस्टोरेंट एंड ढाबा हाईवे पथरोटा से विदेशी शराब माजरा व्हिस्की के 25 क्वार्टर जप्त कर ढाबा मेंकिंग संचालक आरोपी माखनलाल बटके के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम जप्त शराब की अनुमानित कीमत 56000/ हजार रुपए है। नर्मदापुरम ' अ ' आबकारी टीम द्वारा बालागंज, सिकलीकर मोहल्ला में दबिश एवं तलाशी में 45 केन बीयर,15 पाव IB व्हिस्की, 30 पाव ऑफिसर चॉइस व्हिस्की, 04 पेटी देशी शराब, 10 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 250 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 04 प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिए गए | जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹52250/- है कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल कुमार ढ़ोके एवं विनोद सल्लाम के नेतृव में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , राजेश साहू, हेमंत चौकसे कृष्ण कुमार पड़रिया द्वारा की गई | कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे गणपति बोबडे , योगेश महोबिया , विकाश लोखंडे, दुर्गेश पठारिया भावना यादव , नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा |