नर्मदापुरम। समान्य वनमण्डल के मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार एवं डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा निर्देशन में वन विभाग एवं एल एण्ड टी कंपनी के सौजन्य से नर्मदापुरूम वनमंडल के वन परिक्षेत्र सुखतवा के ग्राम हिरनचापड़ा में वनांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीबन 150 युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।जिन्हें एसडीओ मानसिंह मरावी एंव रेंजर नीरज शर्मा ने युवाओं को प्रशिक्षण से रोजगार संबंधित जानकारी दी ।चयनित युवाओं को एल एंड टी कंपनी द्वारा 2 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत बहुराष्ट्रीय कंपनी एल एंड टी कंपनी में सभी युवाओं को शत प्रतिशत मिलेगा रोजगार यह बताया गया।इस दौरान एल एंड टी कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।
*🟣👉वनांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार शिविर आयोजित*...... *🟣👉एल एंड टी कंपनी के सौजन्य से युवाओं को मिलेगा रोजगार*
April 22, 2025
0