नर्मदापुरम ।महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना केसला सेक्टर जमानी में पोषण पखवाड़े की छठवें दिवस केंद्र पर गतिविधियां कराई गई । जिसमें पर्यवेक्षक कल्पना बड़नेरकर द्वारा ग्राम टांगना 194 में बच्चों पर मोटापा दूर करने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु उपस्थित माता को वीडियो दिखाए गए। उन्हें अधिक वजन की पहचान एवं मोटापे के संबंध में जागरूक किया गया । मोटापे से बचाव हेतु सार्वजनिक रूप से स्वस्थ भोजन लेने हेतु समझाइए दी गई । बच्चों हेतु पौष्टिक आहार एवं उनके सेहत के आधार पर पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खाने की समझाइए दी । साथ ही बचपन से ही बच्चों में नृत्य खेल एवं योग तथा गतिविधियों में शामिल करने हेतु जागरूक किया गया । इसी अवसर पर शारीरिक माप दिवस का आयोजन कर बच्चों की वजन लंबाई ऊंचाई लेकर माता को पोषण परामर्श भी दिया गया।उन्हें समझाएं दिया गया कि हमारे बच्चों में मोटापा पर एक प्रमुख समस्या बना हुआ है इससे बच बचने हेतु हमें बच्चों के भोजन में विभिन्न पोषक तत्वों का समावेश करना आवश्यक है उपस्थित महिलाओं को पोषण शपथ दिलाई गई । केंद्र पर पर्यवेक्षक कल्पना बड़नेरकर पंचायत सचिव विवेक चिमनिया सरपंच सरोज उइके के GRS अनिल मर्सकोले मोबलाईजर गर्भवती माताएं वर्षा वैजयंती पूजा धात्री माताएं वंती सुरेखा अन्य माताएं पार्वती मुनिया सेववती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता भलावी सुनिता राठौर सुनिता सल्लाम रामबाई चौहान सहायिका कांति धुर्वे के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
*🔴👉टांगना में पोषण पखवाड़े के छठवें दिवस केंद्र पर गतिविधि आयोजित*
April 14, 2025
0