Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉भोपाल मंडल की बेटी का दिल्ली में सम्मान, बनीं WCR की गौरवशाली पहचान*......*🟣👉पाँच वर्षों से मालगाड़ियों के वैगनों पर करती हैं वेल्डिंग का कठिन कार्य*......*🟣👉भोपाल मंडल की कल्पना चौरे बनीं देश की टॉप 33 महिला रेलकर्मियों में शामिल*

 नर्मदापुरम।मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के नाम एक और गौरवशाली उपलब्धि जुड़ गई है। भोपाल मंडल की इटारसी स्थित वैगन रिपेयर वर्कशॉप में पदस्थ तकनीशियन-II (वेल्डर) श्रीमती कल्पना चौरे ने अपने कठिन परिश्रम, समर्पण और साहसिक कार्यशैली से राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल मंडल का नाम रोशन किया है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन (RWWCO) द्वारा नई दिल्ली के नेशनल रेल म्यूज़ियम ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में श्रीमती कल्पना चौरे को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ श्री सतीश कुमार ने सम्मानित किया। इस समारोह में पूरे देश से चुनी गईं सिर्फ 33 महिला रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया था, जिनमें पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों—भोपाल, कोटा और जबलपुर—से चुनी गईं इकलौती महिला कर्मचारी श्रीमती चौरे हैं।श्रीमती कल्पना चौरे एक प्रतिभाशाली और अत्यंत कर्मठ महिला हैं, जो विगत पाँच वर्षों से गुड्स ट्रेनों के वैगनों की वेल्डिंग का चुनौतीपूर्ण कार्य पूरी दक्षता और आत्मविश्वास के साथ स्वतंत्र रूप से करती आ रही हैं। वैगन रिपेयर वर्कशॉप जैसे तकनीकी क्षेत्र में, जो कठिन शारीरिक श्रम और तकनीकी सूझबूझ मांगता है, श्रीमती चौरे का योगदान न केवल उल्लेखनीय है बल्कि प्रेरणादायक भी है। उनकी कार्यकुशलता और परिश्रम से पूरी रेलवे बिरादरी गौरवान्वित महसूस कर रही है।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने इस समारोह में कहा कि महिलाएँ आज पुरुषों के बराबर ही नहीं, बल्कि उनसे भी आगे बढ़कर देश के विकास और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि "नारी हमारी संस्कृति की शान है और नारी शक्ति, भक्ति एवं जीवन ज्योति की प्रतीक है।" उनके शब्दों ने सभी उपस्थितों को नारी शक्ति के सम्मान में भावविभोर कर दिया।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें बताया कि भोपाल मंडल में लगभग 1100 महिला कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं, लेकिन श्रीमती चौरे की यह विशिष्ट उपलब्धि सभी महिला कर्मचारियों के लिए प्रेरणा दायक है। उनके इस सम्मान ने मंडल के अन्य कर्मचारियों में भी नया जोश और उत्साह पैदा किया है। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल, श्रीमती कल्पना चौरे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई देता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.