नर्मदापुरम। इन दिनों नर्मदापुरम मुख्यालय मे स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह अधिकारी की खाली कुर्सी दर्शा रही है सूत्रों की माने तो यहां पर परिवीक्षा अवधि के दौरान पदस्थ आधा दर्जन के करीब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी किसानों की पहुंच से दूर नजर आ रहे है कुछ किसानों का कहना है कि कुछ नए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आए है , हम लोगों ने अभी तक उनके दर्शन नहीं किये है वही नर्मदापुरम मे स्थित कार्यालय जब भी जाते है वहां पर भी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नदारत रहती है गोरतलब रहे की किसानो को मिलने वाली सुविधाओं व प्रचार प्रसार से भी वे अनभिज्ञ है तत्सबंध मे ग्राम रैसलपुर, मालाखेड़ी, डोलारिया, मिसरोद, रढाल, गुर्रा, आदि के कुछ किसानो का कहना है की वे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को पहचानते ही नहीं है, चुकि वे कभी गावों मे आते ही नहीं है इस कारण से कृषि विकास की योजनाओं से किसान अनभिज्ञ रह जाते है सी. एम. हेल्प लाइन सहित कृषि मंत्री को की गई शिकायत मे लिखा की नर्मदापुरम मे स्थित वरिष्ठ कृषि विकासअधिकारी कार्यालय मे पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो की डायरी , उपस्थिति रजिस्टर व जिन किसानो से वे मिले उनकी जानकारी ली जाए एवं ऐसे लापरवाह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो पर कार्यवाही की जाए।
*✨🔵ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसानो की पहुंच से दूर* ........ *🔵_वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय चल रहा है भगवान भरोसे*
March 04, 2025
0