नर्मदापुरम।मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्तियों की रक्षा के लिए रेलवे प्रशासन सतर्कता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के ड्यूटी स्टाफ ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक यात्री का महत्वपूर्ण सामान सुरक्षित लौटाया।घटना उस समय की है जब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर ड्यूटी के दौरान आरक्षक आरिफ को एक लावारिस पिट्टू बैग मिला। बैग की जांच गवाहों के समक्ष की गई तो उसमें ₹21,800 नगद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज पाए गए। दस्तावेजों का अवलोकन करने पर एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, जिस पर संपर्क करने पर बैग के वास्तविक मालिक का पता चला।बैग के मालिक अंकित जैन, जो कि सागर जिले के बीना तहसील निवासी एवं पेशे से ठेकेदार हैं, ने सूचना मिलने पर बताया कि वह भोपाल स्टेशन पर कार्य कर रहे थे और खाना खाने के दौरान अनजाने में अपना बैग प्लेटफार्म पर भूल गए थे। उप निरीक्षक अवधेश कुमार द्वारा पूरी जांच-पड़ताल एवं शिनाख्त के बाद ऑपरेशन अमानत के तहत बैग में मौजूद ₹21,800 की नगदी और अन्य दस्तावेज सही सलामत हालत में उन्हें सौंप दिए गए।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा खोए हुए सामानों को उनके असली मालिक तक पहुँचाने के लिए ऑपरेशन अमानत लगातार चलाया जा रहा है। यात्रियों को रेलवे की इस सेवा का पूरा लाभ उठाना चाहिए और किसी भी संदिग्ध वस्तु या घटना की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को देनी चाहिए।"रेल प्रशासन द्वारा आरक्षक आरिफ और उप निरीक्षक अवधेश कुमार के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है। रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यात्रियों से भी अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान का विशेष ध्यान रखें।
*🔥रेलवे सुरक्षा बल की ईमानदारी और सतर्कता से यात्री को लौटा नकदी व दस्तावेजों से भरा बैग*
March 06, 2025
0