नर्मदापुरम।जिला आयुष कार्यालय नर्मदापुरम में दिनांक 3 मार्च 2025 को आयोजित मासिक बैठक के दौरान राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ (म.प्र.) जिला इकाई नर्मदापुरम के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों एवं होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.विमला गढ़वाल एवं वरिष्ठ आयुष चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र आर्य की गरिमामई उपस्थित मे संघ के अध्यक्ष डॉ.गौरव भैरूआ एवं संरक्षक डॉ.श्रीराम करोंजिया के नेतृत्व में संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा जिले के औषधालयो में पदस्थ नवनियुक्त 15 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियो एवं 2 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।स्वागत समारोह के कार्यक्रम के दौरान 6 आयुष चिकित्सकों द्वारा स्वेच्छा से राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ की सदस्यता ग्रहण की गई ।समारोह के अंत में जिला कार्यकारिणी की ओर से डॉ.अशोक पुष्कर द्वारा सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
*🟣👉राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ म.प्र. जिला इकाई नर्मदापुरम द्वारा नवनियुक्त आयुष चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया*
March 04, 2025
0