नर्मदापुरम। आंगनबाड़ी केंद्र बांदरी ग्राम पंचायत बांदरी जमानी परियोजना केसला के तहत सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें नवदम्पत्ति, समूह महिलाएं सहित सरोज यादव, मनीषा सरयाम गायत्री यादव, कविता वारिबा, ललिता विश्वकर्मा, सहित आंगनबाड़ी कार्य कर्ता उपस्थित रहीं। आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
*🟣👉आंगनबाड़ी केंद्र बांदरी में सुपोषण दिवस का आयोजन*
March 04, 2025
0