नर्मदापुरम। शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौजान सिंह रावत की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस बैठक में समस्त जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा जनपद के अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।बैठक के दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित जनपद सीईओ तथा स्टाफ को जल गंगा संवर्धन अभियान की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत पीपीटी (प्रेजेंटेशन) के माध्यम से अभियान की आवश्यकताओं, लक्ष्यों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।समीक्षा बैठक में अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करें और जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएं। बैठक के दौरान समस्त जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*🔵✨जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न* *✨💥जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई*
March 29, 2025
0
Tags