Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉सागौन माफिया 14 नग सागौन छोड़कर फरार*

नर्मदापुरम ।जिले के सिवनीमालवा रेंज में एक अवैध कटाई का बड़ा मामला सामने आया है ।जहां पर बानापूरा रेंज के नंदनवाड़ा नाके के पास  रात मे वन माफिया के द्वारा 14 नग सागौन की लकड़ी को छोड़कर फरार हो गए ।स्थानीय निवासियों के अनुसार पूरी घटना सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है। नाके से 300 मीटर दूरी पर 14 नग सागौन की लकड़ी की बाजारू क़ीमत लाखो में बताई जा रही है स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को सूचना दी घटना  लगभग सुबह 5बजे की हे। बताया जा रहा है कि वन माफिया अवैध कटाई कर  सागौन का परिवहन कर रहे थे ।तभी नंदनवाड़ा नाके से 300मीटर दूरी पर उनकी गाड़ी खराब हो गई और अनंन फानन में उसी जगह पर लकड़ी पटक कर वे फरार हो गए ।इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के द्वारा जेसीबी की मदद से लड़कियों को नंदनवाड़ा नाके पर रखा गया एवं उसकी नाप तोल की गई जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी इसके पहले भी कई बार अवैध कटाई का मामला बानापुरा रेंज में देखने को मिला है मीडिया के माध्यम से कई बार अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को भी लाया गया है। कहीं ना कहीं सूत्र बता रहे हैं कि इसमें वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिली भगत भी हो सकती है क्योंकि इतने बड़े मात्रा में सागौन के लड़कियों का अवैध परिवहन संभव नहीं है। आपको बता दें कि बारॉसेल से लेकर नंदनबड़ा में लगभग कई बैरियर है। लेकिन उसमें कर्मचारी और अधिकारी हमेशा नदारत रहते हैं। जिसका फायदा वन माफिया उठा रहे हैं और लगातार अवैध कटाई के मामले सामने आ रहे हैं अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.