Type Here to Get Search Results !

Video

*⭐👉जेल से रिहा होने वाले बंदियों से संपर्क कर उन्‍हें स्‍वरोजगार हेतु ऋण दिलाया जाए - कलेक्‍टर*.....*⭐👉कलेक्‍टर ने स्‍वरोजगार हेतु विभिन्‍न विभागो को प्रेषिेत ऋण प्रकरणों की समीक्षा की*

नर्मदापुरम/ केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम से रिहा होने वाले बंदियों / निकट भविष्य में सजा अवधि पूरी करने वाले बंदियों को प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार योजनाओं से अधिक से अधिक संख्‍या में जोडा जाए। साथ ही रिहा होने वाले बंदियो से संपर्क कर उन्‍हें स्‍वरोजगार के लिए ऋण राशि उपलब्‍ध कराई जाए। उक्‍त निर्देश कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को आयोजित जेल विभाग की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्‍टर ने बैठक में रिहा बंदियों के स्‍वरोजगार हेतु विभिन्‍न विभागों को प्रेषित ऋण प्रकरणों की विस्‍तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर द्वारा रिहा बंदियों के ऋण प्रकरणों को बैंको के माध्‍यम से स्‍वीकृति हेतु त्‍वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। केन्‍द्रीय जेल के अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया कि विभिन्न शासकीय विभागो / अन्य संस्थाओं के माध्यम से जेल में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अब तक 1738 बंदियों / रिहा बंदियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोडे जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।माह फरवरी 2025 में 350 बंदियों को प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य है। जिसमें रेशम विभाग द्वारा100 बंदियों आर. सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र) नर्मदापुरम द्वारा 50 बंदियों को फूड स्टॉल, आई. टी. आई. एवं महिला पॉलिटैक्नीक कॉलेज नर्मदापुरम द्वारा क्रमशः इलेक्ट्रीकल वायरिंग, एम.एस. ऑफिस एवं हिन्दी टाइपिंग से संबधित प्रशिक्षण दिया जाना निर्धारित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है। वर्तमान में केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में परिरूद्ध बंदियों की कुल संख्या का 96.81 प्रतिशत प्रशिक्षित होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर   नर्मदापुरम द्वारा बैठक में रिहा बंदियों को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), पशुपालन विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में रिहा बंदियो के स्वरोजगार ऋण प्रकरणो के पंजीयन के निर्देश दिये गये। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में महिला बंदियो द्वारा संचालित प्रदेश के प्रथम महिला स्वसहायता समूह के वित्तीय सहायता प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं महिला स्वसहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त बैठक में संतोष सोलंकी, अधीक्षक केन्द्रीय जेल, हितेश बंडिया सहायक जेल अधीक्षक, आर.डी बघेला जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक नर्मदापुरम एवं अन्य स्वरोजगार योजना से संबंधित शासकीय विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.