नर्मदापुरम/ 144 साल बाद प्रयागराज मे महाकुंभ के विशेष योग में, केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में परिरूद्ध समस्त कैदी प्रयागराज के महाकुंभ के पवित्र गंगाजल से स्नान कर सके इस हेतु पहल की गई। प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र गंगाजल से स्नान का लाभ जेल में परिरूद्ध कैदियों को मिले एवं गंगा के पवित्र जल की तरह कैदियों के मन, बुद्धि एवं विचारो में पवित्रता उत्पन्न हो इस उद्देश्य से 18.02.2025 को गंगाजल मंगवाया गया एवं विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गंगाजल जेल की टंकियों में डाला गया। प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र जल से केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में कैदियो को कुंभ स्नान करवाया गया।जेल में बन्द कैदियों ने भी सद्द्ममार्ग पर चलने का संकल्प लिया एवं महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान किया। जेल में परिरूद्ध लगभग 1300 कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान किया।
इस दौरान जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप जेल अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे, सहायक जेल अधीक्षक हितेश बंडिया, सहायक जेल अधीक्षक ऋतुराज सिंह दांगी, सहायक जेल अधीक्षक अर्पित चौधरी सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहे ।