नर्मदापुरम/ "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना" के संचालन के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया और सहसंचालक व्ही पी गौर के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती प्रतिभा बाजपेयी ने 181 महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने "गुड टच, बैड टच" विषय पर भी जानकारी साझा की, ताकि बच्चों और युवाओं को इन महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूक किया जा सके।कार्यक्रम के अंत में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य शुभम चौहान ने आभार व्यक्त किया और छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
*⭐👉बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित*
February 15, 2025
0