नर्मदापुरम।द चैम्प्स फन स्कूल, नर्मदापुरम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी एवं प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय एवं एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी के साथ विद्यालय की विभिन्न प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा प्रथम की छात्रा कामाक्षी पांडे को डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाने और चौथा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान में रही हमारी विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों को भी रनरअप ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आर्ट गैलरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को निर्णायकों द्वारा "वेरी ब्यूटीफुल पेंटिंग" की विशेष सराहना प्रमाणपत्र देने की अनुशंसा की गई। विभिन्न श्रेणियों में भी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी और उनके साथ अन्य विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ाया। उन्होंने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका विनम्रता तिवारी और गोपाल पटेल ने किया।विद्यालय परिवार ने इन सभी प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।