नर्मदापुरम।भोपाल मंडल के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 30 जनवरी 2025 (गुरुवार) को माननीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सांसद (राज्यसभा) श्रीमती माया नारोलिया द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 20912/20911 नागपुर-इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा।यह कार्यक्रम शाम 07.00 बजे आयोजित होगा, जिसमें सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सांसद (राज्यसभा) श्रीमती माया नारोलिया द्वारा नर्मदापुरम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20912 नागपुर - इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन आगमन पर हरी झंडी दिखाकर इस प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ करेंगे।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह प्रायोगिक ठहराव घोषित किया गया है।
*🟣👉सांसद नर्मदापुरम स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ करेंगे*
January 29, 2025
0