नर्मदापुरम। गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत नर्मदा पुरम शहर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के सामने निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, रोहित गौर मुख्य भूमिका में शामिल हुए, आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में समस्त परिवहन विभाग, शोरूम संचालक, स्कूल संचालक शामिल हुए, जिनके द्वारा सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों को रोक कर समझाइए देते हुए एवं हेलमेट के लाभ को बताते हुए हेलमेट वितरण किया गया, सड़क सुरक्षा माह में किए गए इस निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में लगभग 75 हेलमेट बांटे गए ।सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष एवं आरटीओ अधिकारी के द्वारा बाइक सवारों को हेलमेट न पहनने से होने वाले नुकसान बताए गए जिसमें यह बताया गया कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना में सर्वप्रथम सिर पर चोट आती है जिससे दुर्घटना होने पर मृत्यु होने की संभावना प्रबल होती है, इसलिए हेलमेट पहनने से सिर पर लगने वाली चोट से बचाव किया जा सकता है ।और अपने तथा अपने आसपास के लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने लोगों से अपील किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें क्योंकि 90% दोपहिया दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण होती है अतः हेलमेट का उपयोग करने से सिर में लगने वाली चोटों से बचाव किया जा सकता है इसलिए हेलमेट का उपयोग कर अपनी सुरक्षा स्वयं करें एवं आसपास के लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर उन्हें भी हेलमेट के लाभ बताएं।निशुल्क हेलमेट वितरण के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों पर सर्वप्रथम चालानी कार्यवाही की गई तथा भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए निशुल्क हेलमेट दिए गए, कुल 25 बाइक सवारों पर कार्यवाही करते हुए 12500 हजार का राजस्व वसूला गया।इस आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, रुपेश राजपूत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, रुपेश गौर, अमित बिजलानी -सुदर्शन होण्डा, दीपक गौर-श्रीराज मोटर्स दुर्गेश तिवारी - पालीवाल होण्डा शोरूम, गोविन्द सिंह - पुण्य शिला हीरो शोरूम सिवनी मालवा, शोरूम प्रतिनिधि विमल रघुवंशी, विवेक दीक्षित आदि शामिल हुए।
*🟣👉परिवहन विभाग की अनूठी पहल* .....*🟣⭐निशुल्क हेलमेट वितरण कर बाइक सवारों को दिया जीवन रक्षा का संदेश*,
January 23, 2025
0