नर्मदापुरम ।कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने शुष्क दिवस के दृष्टिगत अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अन्तर्गत बांद्राभान के समीप एक स्कूटी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली | तलाशी के दौरान स्कूटी से एक 68 पांव सादा शराब पाई गई | वाहन चालक ने अपना नाम शेखर यादव बताया | मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर ,जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया | इसी प्रकार बालागंज से गश्त के दौरान 38 पांव अंग्रेजी शराब जप्त कर अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया । जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 60000 /- है | इटारसी में आबकारी टीम द्वारा अनेक ढाबो पर अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलने पर दबिश कार्यवाही की गई। अनेक ढाबों की गहन तलाशी लेने पर मुस्कान ढाबा खेड़ा, यादव ढाबा हाईवे, ग्लोरी ढाबा रेसलपुर , सुंदरम ढाबा रेसलपुर अवैध शराब विक्रय हेतु रखे गए देशी शराब के 63 क्वार्टर, एवं बीयर की 8 बोतले जप्त की गई। इन सभी ढाबो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण कायम किए गए I जप्त की गई देशी एवं अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 8,500/-है I इटारसी शहर के अंतर्गत स्थापित होटल ढाबा पर मदिरापान के विरुद्ध कार्यवाही की गई । जिसने सिमरन , प्रेसिडेंट, एवं बृजमोहन ढाबा पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के धारा 36 के 03 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए । कुल 12 पाव देशी मदिरा एवं 18 पाव विदेशी मदिरा जप्त की गई । जिसकी अनुमानित कीमत 2640 रुपए है। पिपरिया में ड्राई डे पर हुई कार्रवाई अवैध शराब बेचने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरिया मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत चार प्रकरण कायम किए गए l जिसमें 37 पाव देसी मदिरा प्लेन और 42 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जप्त शराब की अनुमानित कीमत 10990/- रुपए बताई जा रहीं है। उक्त में कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार उप निरीक्षक राजेश साहू, नीलेश पंवार, कृष्ण कुमार पड़रिया आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,मोहन यादव कैलाश अखंडे विकास लोखंडे, मदन रघुवंशी आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी एवं दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा ।
*🟣👉आबकारी की कार्यवाही*......*🟣👉 शुष्क दिवस पर अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही*..... *👉🟣अवैध शराब के 236 पाव, 8 बोतल बीयर एवं 42 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जब्त*..... *👉🟣अवैध शराब परिवहन में एक स्कूटी जप्त*
January 26, 2025
0