Type Here to Get Search Results !

Video

*⭐🟢संभागायुक्त ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी का लिया जायजा*..........*⭐🔴कार्यक्रम स्थल आईटीआई महाविद्यालय में चल रही तैयारी का किया अवलोकन*

नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम संभाग आयुक्त के जी तिवारी ने आगामी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले में आयोजित होने वाली नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्क्लेव की तैयारी का जायजा लिया। संभागायुक्त मंगलवार को आईटीआई महाविद्यालय पहुंचे और की जा रही तैयारी को देखा। इस दौरान आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह भी मौजूद थे। संभागायुक्त ने कार्यक्रम स्थल आईटीआई एवं उसके परिसर में की जा रही तैयारी का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त ने मुख्य हाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह सहित परिसर में बनाए जा रहे सीएम लॉज और उद्योगपतियों से वन टू वन मीटिंग के लिए बनाए जा रहे कक्षो, पत्रकारों के लिए प्रेस दीघा, प्रदर्शनी स्थल कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थल का अवलोकन किया और सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग की, आमंत्रित अतिथियों की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने विशिष्ट व्यक्तियों, उद्योगपतियों, स्थानीय उद्योगपतियों तथा पत्रकारों के प्रवेश के लिए निर्धारित स्थल का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए की सभी के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक आने के मार्ग पर विस्तार से चर्चा की। संभागायुक्त ने डेलीगेट मूवमेंट, वीआईपी मूवमेंट, रजिस्ट्रेशन एरिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस, किचन एरिया, डाइनिंग हॉल, आदि का अवलोकन किया। बताया गया कि एक जिला एक उत्पादन के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लगभग 50 स्टॉल रहेंगे। एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि आईटीआई परिसर में एमपीआईडीसी का कार्यालय खोला जाएगा ताकि मौके पर ही आने वाली समस्याओं का निराकरण तत्काल कर दिया जाए।निरीक्षण के दौरान एमपीआईडीसी के श्री जैन, राकेश तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग कैलाश माल सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.