Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉हम होंगे कामयाब के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया ग्राम टांगना मे*

नर्मदापुरम /इटारसी!जेंडर समानता और समुदाय  भारत सरकार द्वारा दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।आंगनबाड़ी ग्राम पंचायत टांगना में दिन मंगलवार को जेंडर समानता और समुदाय पर घरेलू हिंसा और बालक बालिकाओं को एक समान तथा महिला सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सामान शिक्षा महिला और बालिकाओं को बालक के समान अधिकारों व अपनी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई ।महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में भी बताया गया। ग्राम पंचायत से जी आर एस अनिल कुमार मर्सकोले  , मोबाइल लाइजर श्रीमती सरोज धुर्वे  , स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर यश अहिरवार (मेडिकल ऑफिसर ) , एएनएम श्रीमती दुर्गा गढ़वाल द्वारा बताया गया कि बालिका व महिलाओं के समानता का अधिकार सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है । इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा बालिका व महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है । इस कार्यक्रम में सरपंच सरोज उइके  , पूर्व सरपंच झंडू चौहान   , गांव की महिलाएं व जन प्रतिनिधि ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सुनीता राठौर , संगीता भलावी ,गर्भवती  ,धात्री ,अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.