नर्मदापुरम/ कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना से प्राप्त निर्देशों के पालन में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। इस अनुक्रम में खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस ग्राम-डिमावर, तहसील सिवनीमालवा से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में एक ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।इसी प्रकार ग्राम बाबरी- डिमावर, तहसील सिवनीमालवा से नर्मदा नदी में रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर 08 मोटर बोट्स को भी जब्त कर लिया गया, जो पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखी गई हैं। कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग के खनि0 अधिकारी दिवेश मरकाम, खनि0 निरीक्षक, नर्मदापुरम पिंकी चौहान, प्रमुख खनि निरीक्षक, नर्मदापुरम श्री कृष्णकांत सिंह परस्ते तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।उक्त सभी कार्यवाही मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत की जा रही है, तथा आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी ताकि जिले में अवैध खनन को नियंत्रित किया जा सके।
*💫🌈अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिले में कार्यवाही जारी*........*🌈💫अलग अलग कार्यवाही में 8 मोटर बोट एवं ट्रैक्टर ट्रालियों को किया गया जब्त*
December 09, 2024
0