नर्मदापुरम ।मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, भोपाल रेलवे चिकित्सा विभाग ने 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक पल्स पोलियो अभियान का सफल शुभारंभ किया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में, इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के हर बच्चे तक पहुंचकर उन्हें पोलियो से बचाने की दवा पिलाना है।20 बूथों की स्थापना: मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल, स्वास्थ्य केन्द्र हबीबगंज, कोच फैक्ट्री निशातपुरा, रेलवे स्टेशनों जैसे भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर और विदिशा, पर पोलियो दवा पिलाने के लिए 20 बूथ लगाए गए हैं।यात्रा के दौरान कवरेज: बीना और इटारसी की ओर जाने वाली 8 ट्रेनों में बच्चों को यात्रा के दौरान पोलियो की खुराक दी जा रही है।घर-घर जाकर टीकाकरण: 9 और 10 दिसंबर को रेलवे कॉलोनियों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि, “यह अभियान पोलियो उन्मूलन और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे की टीम ने सटीक योजना के साथ लक्षित आयु वर्ग के 100% बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया है।”यह पहल भारतीय रेलवे की सामुदायिक कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रेलवे इस अभियान के माध्यम से यात्रियों और अपने कर्मचारियों के परिवारों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर रहा है।
*💫🌈भोपाल रेलवे की पहल: 20 बूथ और ट्रेनों में 0-5 वर्ष के बच्चों को दी जा रही पोलियो खुराक*.......*💫🌈0-5 वर्ष तक के बच्चों को रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों और ट्रेनों में पोलियो से बचाव की खुराक दी जा रही है*
December 08, 2024
0