नर्मदापुरम! शिवोहम योग केंद्र,कोठी बाजार द्वारा हर्बल पार्क में तीन दिन प्रातः 6:30 से 9 बजे 28,29 नवंबर,1 दिसंबर को निःशुल्क योग शिविर आयोजित होगा । जिसमें सभी आयुवर्ग के महिला, पुरुष भाग सम्मिलित होंगे योग केंद्र के प्रशिक्षकों द्वारा ध्यान , प्राणायाम,आसन के साथ स्वास्थ्य संबंधी खान पान, आदि बीमारियों से बचने के लिए योग चिकित्सा व सावधानियों से अवगत करवाया जायेगा ।
*💫हर्बल पार्क नर्मदापुरम में होगा तीन दिन का निःशुल्क योग कैंप*
November 24, 2024
0