Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴💫⭐कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्‍यमिक शिक्षक, जनशिक्षक मिसरोद कॅुवरसिंह वाडिवा निलंबित*


नर्मदापुरम/संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम श्रीमती भावना दुबे ने माध्‍यमिक शिक्षक, जनशिक्षक मिसरोद, कॅुवरसिंह वाडिवा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया है।जारी आदेशानुसार सुरेश अतुलकर (सहा०शिक्षक) शासकीय प्राथमिक शाला खोसकर व्दारा अपनी जगह पर प्राईवेट टीचर संगीता सवेरिया संस्था में अध्यापन कार्य करती हुई पाई गई जिसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम् के द्वारा कराई जाकर सुरेश अतुलकर सहा. शिक्षक को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन में उक्त स्कूल जनशिक्षा केन्द्र मिसरोद में है जनशिक्षक को प्रत्येक माह उसके अधीन शालाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी को भेजने के निर्देश है।परंतु प्रारंभिक रूप से यह पाया गया है कि श्री वाडिवा व्दारा समाचार पत्र में तो स्टेटमेन्ट दिया गया है कि श्री अतुलकर को नोटिस जारी किया गया है परंतु उक्त स्कूल में कोई एवजी / प्राईवेट टीचर अध्यापन कार्य कर रही है कि न तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और न ही स्कूल के प्रधानाध्यापक / अन्य जिम्मेदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जनशिक्षा केन्द्र के अन्तर्गत  कुँवरसिंह वाडिवा (जनशिक्षक) का दायित्व है कि वे सतत् स्कूलों का अवलोकन करें उनके व्दारा की गई लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई। कुँवरसिंह वाडिवा का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी के अन्तर्गत आता है। जिस पर कुँवरसिंह वाडिवा (मा०शिक्षक) जनशिक्षक मिसरोद को दोषी पाये जाने के फलस्वरूप संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम श्रीमती भावना दुबे ने श्री वाडिवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनीमालवा किया गया है। श्री वाडिवा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.