नर्मदापुरम! जेल प्रशासन ने बंदियों को प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सेठा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से 27 नवम्बर बुधवार से आयोजित किया है। जिसमें प्रथम दिवस बंदियों को फर्स्ट ऐड सम्बन्धी जानकारी दी गयी, साथ ही बताया गया की दुर्घटना की दृष्टि से क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। द्वितीय दिवस बंदियों को चोट लगने पर ड्रेसिंग प्रक्रिया के बारे में, इंजेक्शन कैसे लगाया जाता है, जलने के केस में क्या प्रीकॉशन्स लेने चाहिए, बीपी, शुगर आदि की जांच कैसे की जाती है, फिट्स आने पर क्या करना चाहिए आदि के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ. मयंक व्यास के साथ समाजसेवी / हेल्थ एक्टिविस्ट डॉ. मयंक तोमर, विनीत मेहरा, अभिषेक जैन, कृष्ण कुमार यादव आदि ने सहयोग किया। प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर में समस्त जेल स्टाफ की ओर से जेल उप अधीक्षक ऋतुराज सिंह दांगी ने सभी अतिथियों का आभार माना।
*🔴🟢👉केंद्रीय जेल खंड ब में प्रारम्भ हुआ प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर*
November 28, 2024
0