Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢विविधताओं से समृद्ध है नर्मदापुरम का पर्यटन - डॉ आर के चौकसे*.........*🔴टूरिस्ट फैसिलिटेर ट्रेनिंग का हुआ समापन*

,
नर्मदापुरम/जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में पर्यटन की अपार संभावनाएं है साथ ही नर्मदापुरम को एक जिला एक उत्पाद में पर्यटन को भी जोड़ा गया है। इसी तारतम्य में नए नए पर्यटन को भी खोजा ओर जोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन और जिला प्रशासन के सतत प्रयास से क्षेत्र में आज पर्यटकों की संख्या करोड़ में पहुंच गई है महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के अंतर्गत भारतीय ग्रामीण सेवा के माध्यम से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में टूरिस्ट फैसिलिटेर ट्रेनिंग प्रोग्राम पिछले 30 दिनों से चल रहा था, जिसके समापन अवसर पर इतिहास विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के चौकसे ने अपने उद्बोधन में कहा कि, विविधताओं से समृद्ध है नर्मदापुरम का पर्यटन। धार्मिक, ऐतिहासिक, जलीय, प्राकृतिक, पर्वतीय, योग, जलीय खेल पर्यटन के साथ बायोडायवर्सिटी से भी समृद्ध है। समापन के अवसर पर डॉ अमिता जोशी ने कहा कि पर्यटन के लिये पर्यटकों की सुविधा के प्रबंधन की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण ले रहे छात्र  छात्राओं ,शांति मांझी, मनोज टेकाम, सुरभि साहू, अपूर्वा वर्मा, गजेंद्र अहिरवार आदि विद्यार्थियों के समूह ने सिटी  वॉक करवाते हुए नर्मदापुरम् के ऐतिहासिक स्थलों का परिचय दिया। वही  धर्मेंद्र कटारे ने कार्यशाला के अनुभव एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्यशाला से व्यक्तित्व विकास तो हुआ ही साथ ही साथ पर्यटन से जुड़े हुए स्वरोजगार की भी जानकारी मिली।  डॉ हंसा व्यास ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा पहली आवश्यकता है। अतः महिलाओं की सुरक्षित पर्यटन परियोजना एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से हम महिलाओं की सुरक्षा को  सुनिश्चित कर सकते हैं और महिला पर्यटक गाइड बनाकर यह सुरक्षा और अधिक मजबूत कर सकते हैं। कार्य क्रम का सफलतापूर्वक संचालन एम ए इतिहास की छात्राएं वैष्णवी मांझी और पाखी माहुरकर ने किया।  इसी अवसर पर इतिहास क्लब और पर्यटन क्लब का भी गठन किया गया। इतिहास क्लब की अध्यक्ष पाखी माहुरकर, उपाध्यक्ष अमन मेहरा, सचिव वैष्णवी मांझी और सह सचिव चंद्रिका बनाई गई। पर्यटन क्लब की अध्यक्ष शांति मांझी, उपाध्यक्ष अपूर्वा वर्मा, सचिव धर्मेंद्र कटारे और सह सचिव कुणाल मालवीय को बनाया गया और इन्हें कार्यों की जिम्मेदारी और कर्मठता का संदेश प्राचार्य डॉक्टर आर के चौकसे ने दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य और  अतिथि डॉ एस सी हर्णे, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज ठाकुर, आई जी एस से जयपाल एवं श्री सोनवानी और गाइड ट्रेनर आशीष पांडे के द्वारा  विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डॉक्टर कल्पना विश्वास आभार व्यक्त करते हुए पर्यटन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संयोजन नित्या पटेरिया चित्रकला विभाग के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.