Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आंगनबाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया को पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत केन्‍द्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया*

नर्मदापुरम/ शुक्रवार 22 नवम्‍बर को संचनालय महिला एवं बाल विकास के आदेश अनुसार, पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया 25.1 में पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत केंद्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वार्ड पार्षद महिमा रोहित गौर के द्वारा फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभन किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहनकर बच्चों का स्वागत किया गया एवं बच्चों को उपहार में खिलौने दिए गए। श्रीमती मीनाक्षी मदरे एवं राहुल परसाई के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उपहार में आंगनबाड़ी केंद्र के उन्नयन के लिए कुर्सी दी गई। अशोक यादव एवं अनीता मालवीय के द्वारा बच्चों के लिए ड्रेस दिया गया एवं केंद्र पर नाश्ते के लिए रेखा मालवीय के द्वारा कटोरी एवं प्लेट दिए गए। श्रीमती अलका दीवान और मीना सराठे के द्वारा केंद्र पर बच्चों के खेलने के लिए खिलौने प्रदाय किए गए एवं सामाजिक सहयोग से आंगनबाड़ी के उन्नयन के लिए बच्चों के लिए स्लाइड प्रदाय की गई ।मंडल अध्यक्ष रोहित गौर के द्वारा आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में विभिन्न गतिविधियों के लिए सहयोग प्रदान किया गया। वार्ड वासियों ने आंगनबाड़ी केंद्र के प्ले स्कूल के उन्नयन को लेकर विशेष उत्साह रहा। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक आस्था शिवहरे कार्यकर्ता अर्चना गोरेले, सेवंती वर्मा, चंद्रकला शर्मा, ज्योति ठाकुर, पुष्पा यादव एवं सहायिका सुषमा, कविता गौर वार्ड वासियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.