नर्मदापुरम।सेमरी हरचंद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समीपस्थ वनांचल जनजाति ग्राम कामती गुरुवार को बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जनजाति सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वनांचल में रहने वाली वनवासी जनजाति विद्यार्थियों ने समाज की कलात्मक रचनात्मक संस्कृति को करते हुए कला म महोत्सव में बढ़-चढ़कर सहभागिता की जिसके माध्यम से अपनी कला को करते हुए समाज की परंपराएं रीति नीति का वर्णन कला के माध्यम से किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप मंडी स्पेक्टर चंद शिवराम उइके अजाक्स जिला अध्यक्ष शाला प्राचार्य लक्ष्मी काकोड़िया जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से जनजाति गौरव दिवस मैं वीर विरसा मुंडा जी के जीवन की गौरव गाथा मैं बताया कि बिरसा मुंडा जी ने समाज को एकात्मक सूत्र में बांध रखा धर्मांतरण लागन जैसी अंग्रेजों के तानाशाही रवैया के खिलाफ अपना मोर्चा खोल समाज का उत्थान किया है। और आज समाज को भी उनके बताए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए और अपने अधिकारों हक के लिए लड़ना चाहिए समाज को शिक्षित संस्कारित बनाने में हम सब की अहम भूमिका है। हमे विसंगति कुरुनीतियों से ऊपर बिरसा मुंडा जी का बलिदान प्रेरणा का विषय मानते हुए उनके विचारों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि सिंह चौहान ने किया पर प्रमुख रूप से रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर नीमचंद पटेल , यशवंत दुबे ,कन्हैया पटेल,राजकुमार पटेल, छात्रावास अधीक्षका मनोरम प्रजापति, छात्रावास अधीक्षक लखन पटेल, ग्राम सरपंच अहिल्याबाई , सचिव हरिराम मौर्य, जगदीश कसेरा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामवासी विद्यार्थी सम्मिलित हुए।