नर्मदापुरम। इन दिनों जिले मे रेत खदानो का ठेका लेने वाली रेत कंपनी पावरमेक और सिल्वर मिस्ट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सरोकार की दिशा मे सराहनीय कार्य किये जा रहे है।सैकडो मजदूरों को रोजगार देने वाली इन रेत ठेका कंपनी के द्वारा जहा नदियो के किनारे हजारो पौधो का रोपण किया गया वही दोनो रेत कम्पनियो ने संयुक्त रूप से महारक्तदान शिविर का आयोजन भी विगत दिनो किया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने कई यूनिट ब्लड का डोनेशन किया । सिल्वर मिस्ट कंपनी की और से साकिब अहमद ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन की, पावर मेक कंपनी की और से मल्ली अन्ना ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन और राघवेंद्र सिंह की ओर से सतीश जादौन ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन के जिला मुख्य चिकत्सा अधिकारी को प्रदान किए l दोनो रेत कंपनियों के इस सामाजिक सरोकार की दिशा में किये जा रहे सराहनीय कार्य की सर्वत्र प्रंशसा की जा रही है। विगत दिनों आयोजित महारक्त दान शिविर मे मुख्य रूप से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश देहलवा, जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान कृष्णकांत परस्ते और साथ ही कंपनी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कंपनी का उद्देश आगामी समय में भी समाज से जुड़े कई सामाजिक कार्यक्रम कपंनी आयोजित करने जा रही है।साथ ही रेडक्रॉस के समस्त डॉक्टर और स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।
*💫🌈सामाजिक सरोकार की दिशा मे पहल ,रेत ठेका कंपनी कर रही सराहनीय कार्य*....*💫🌈हजारो पौधो का वृक्षारोपण कर महा रक्त दान शिविर का किया आयोजन*
October 09, 2024
0