नर्मदापुरम।राजगढ़ जिले आयोजित 68वीं राज्यस्तरीय फील्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता मे नर्मदापुरम संभाग दल के साथ प्रतिभागिता करते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आयुष्मान चटर्जी, द्वारकेश पटेल (कक्षा 8) ने 14 वर्ष आयु वर्ग में राज्य में द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दिनांक 28/09/24 से 01/10/24 तक चले राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग में छात्रा आर्या मालवीय (कक्षा 8) और फील्ड तीरंदाजी में निहारिका राजपूत,आयुष्मान चटर्जी, द्वारकेश पटेल (कक्षा 8) ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में संभाग का नेतृत्व कर प्रतिभागिता की।तीरंदाजी जैसे विशिष्ट खेल में स्प्रिंगडेल्स स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों ने यह सफलता स्कूल पीटीआई और टूर मैनेजर गोविंदा झाडखंडे केमार्गदर्शन में प्राप्त की। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संचालक डॉ. आशीष चटर्जी, प्राचार्य सहित विद्यालय परिवार ने बधाइयां प्रेषित की।
*💫🌈स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्रों ने राज्यस्तरीय तीरंदाजी में दिखाया कौशल व जीते मेडल*
October 08, 2024
0