Type Here to Get Search Results !

Video

*🧲नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) द्वारा चलाया गया त्यौहार मे विशेष जॉच अभियान*

नर्मदापुरम/  प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल नर्मदापुरम ने जानकारी  नॉप हुए बताया कि सितम्बर माह में नर्मदापुरम् जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा सी०आई ०एस० के माध्यम से प्राप्त निरीक्षण के आधार पर कीरतपुर मे चावल फैक्ट्री व नमकीन फैक्ट्री,  पिपरिया में चावल फैक्ट्री व इटारसी मे इंडियन ऑयल डिपो की जाँच की गई। जिसमे दो फैक्ट्री को नियम के उल्लघंन करने पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये।बताया गया कि इसके साथ निरीक्षको द्वारा किराना दुकान, मिठाई/बेकरी संस्थान, वेयर हाउस के धर्मकोंटे, हाट बाजारो व उचित मूल्य की दुकानो की सघन जाँच कर पैकेज वस्तु नियम 2011 का व विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही कर 13 प्रकरण दर्ज किये गये। और व्यापारिक संस्थाऔ के नापतौल उपकरणो का सत्यापन कार्य किया गया। जिससे अभी तक 20 लाख 73 हजार 559 रूपये शासकीय राजस्व प्राप्त किया गया है। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक द्वारा उपभोक्ताओ को त्यौहार मे खरीदी करते समय विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है कि पूर्व पैक की गई सामग्री / वस्तु पर विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 के सही घोषणा वाला पैकेट / डिब्बा बंद वस्तु की ही खरीदी करे। जैसे डिब्बा बंद वस्तु पर पैकर/ निर्माता का पूरा नाम, पता कन्जूमर मोबा० न० ईमेल आई०डी, पैकेट मे रखे समान का शुद्ध वजन, मूल्य / यूएसपी मूल्य तथा पैकिगं व एक्सपायसिगं दिनॉक आदि अंकित हो।बताया गया कि विभाग द्वारा त्यौहार मे विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे उपभेक्ताओ से त्यौहार मे जुडी संस्थानो की जाँच की जा रही है नियम का पालन न करने वाली संस्थानो पर कार्यवाही जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.