नर्मदापुरम/ इन दिनों जिले मे रेत माफिया दिनोदिन हावी होते जा रहे हैं l वैध रूप से खदानों का संचालन करने वाली रेत कंपनी के कर्मचारीयो के साथ आये दिन रेत माफिया के द्वारा मारपीट की जा रही है हाल में ही जासलपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं ने एक बार फिर रेत कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की एवं बोलोरो गाड़ी में तोड़फोड़ की हालकि देहात थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर करवाई की है।रेत कंपनी के कर्मचारिियो के साथ रेत माफिया के द्वारा मारपीट की जा रही है हाल में ही जासलपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं ने एक बार फिर रेत कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की एवं बोलोरो गाड़ी में तोड़फोड़ की हालकि देहात थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर करवाई की है। पुलिस ने बताया कि जीतू कीर विकास कीर राजा कीर दीपक आदि के विरुद्ध के अड़ीबाजी मारपीट. तोड़फोड़ के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया हैl इस मामले में कंपनी के आधा दर्जन के करीब कर्मचारी घायल हुए हैं ।आरोपियो की तलाश जारी है l
*💫🌈रेतमाफियाओ ने रेत कंपनीं कर्मचारियो के साथ मारपीट की*
October 22, 2024
0