नर्मदापुरम। स्थानीय सातरस्ता स्थित जनरल स्टोर के संचालक सुरेन्द्र नवलानी की सिंधी कॉलोनी स्थित गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी स्थित गोदाम में प्लास्टिक के सामान के अलावा क्रीम ,पाउडर, साबुन, कास्मेटिक सामग्री सहित अन्य सामग्री रखी हुई थी जो कि पूरी की तरह जलकर खाक हो गई है। जनरल स्टोर दुकान के संचालक श्री नवलानी को उनकी गोदाम में आग लगने की सूचना जैसे ही लगी तो उन्होंने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी आग की जांच पड़ताल की और पंचनामा बनाया है। बता दे कि जनरल स्टोर की गोदाम में आग लगने की सूचना जैसे ही पूर्व पार्षद जयकिशोर चौकसे सेठी को मिली तो उन्होंने तत्काल गोदाम पहुंचकर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं सिंधी कॉलोनी में रहने वाले अन्य रहवासियों ने गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए बाल्टी से पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी जबरदस्त लगी थी वह दमकल आने और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ही मुश्किल से बुझाई जा सकी। मालूम हो कि दुकान संचालक सुरेन्द्र लवलानी की गोदाम में लगभग लाखों रूपए का सामान रखा हुआ था जो कि जलकर खाक हो गया है। इधर पुलिस ने इस मामले की जानकारी लेकर आग अज्ञात कारणों से लगने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि दुकान संचालक श्री नवलानी की जनरल स्टोर का लाखों रुपए का समान सिंधी कॉलोनी स्थित गोदाम में रखा हुआ था। जिसके पुरी तरह से जलने के कारण दुकान मालिक की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।
*💫🌈जनरल स्टोर की सिंधी कॉलोनी स्थित गोदाम में लगी आग**💫🌈लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक*
September 07, 2024
0