नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा नाकाबंदी कर ग्राम जासलपुर के समीप संदेह के आधार पर एक दोपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान वाहन से परिवहन कर लाई जा रही 75 पाव देसी सादा शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम किया गया।आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है ।जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹30 000/- है आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदारआबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,गणपति बोबडे का सराहनीय योगदान रहा ।
*💫🌈अवैध शराब परिवहन करते हुए एक स्कूटी जप्त*
September 07, 2024
0