नर्मदापुरम। पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रदीप कटियार का स्थानांतरण सागर होने पर राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ नर्मदापूरम द्वारा दिनांक 04/09/24 को विदाई समारोह का आयोजन आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र कुमार आर्य की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।संघ के अध्यक्ष डॉ.गौरव भेरूआ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है,लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है।वहीं संघ के संरक्षक डॉ.श्रीराम करोंजिया ने भी उनके मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।साथ ही संघ के सभी पदाधिकारियों ने उपहार भेंट कर उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो एवं अच्छे व्यवहार की तारीफ कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी।समारोह को सफल बनाने में डॉ संदीप रघुवंशी की सक्रिय भूमिका रही जिसमे डॉ सविता पुष्कर डॉ जयश्री बारस्कर एवं डॉ आरती रघुवंशी का भी योगदान रहा।इस दौरान डॉ.अक्षय जैन, डॉ सुनील यादव,डॉ सुरेंद्र कौशल,डाॅ आशुतोष पटेल डॉ नीरज यादव,डाॅ रमाकांत मिश्रा,डाॅ विजय उइके, डॉ संजीव राहंगडाले, डॉ ललिता उइके,डॉ.पूनम तिवारी,डॉ मिथिलेश उइके, डॉ प्रीति गौंड एवं श्री सुनील चौहान उपस्थित रहे।
*💫🌈आयुष विभाग के पूर्व जिला आयुष अधिकारी का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया*
September 05, 2024
0